उपकरण संबंधी समाधान अगले शिविर में - चौहान
कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत में सामाजिक न्याय एवं दिब्यांग जन सशक्तिकरण विभाग एवं एडिप वयोश्री योजना अंतर्गत दिब्यागजनों एवं वरिष्ठजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन किया जिसका शुआरम्भ जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान (दादा) द्वारा किया गया इस मौके पर वारिष्ठ नेता ओ०पी० भार्गव खण्ड पंचायत अधिकारी अभिलाख सिह रवि रघुवंशी सरपंच राधा दिलीप शर्मा रवि रघुवंशी साथ थे शिवपुरी चिकित्सको की टीम एवं सशक्तिकरण विभाग के कर्मचारी मौजुद रहे शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 30 लोगों लगभग परीक्षण किया जिसमें 17 दिब्यांगजनो का परीक्षण हुआ जिसमे बह पैर एवं कमर से विकलांग एवं 10 लोग गुगे 'वहरे' एवं और आँख से विकलांग थे टीम ने उनका परीक्षण कर प्रतिशत का आंकलन किया जिसमे 40 प्रतिशत से लेकर 95 प्रतिशत तक के दिव्यागंजन थे कार्यक्रम में जनपद क्षेत्र खरई, डोगुरपुर' चिलावद' कुलवारा वैरासिया भडौता चकरा सरजापुर एवं अन्य गाँवो के दिब्यांगजनों मौजुद रहे दिब्यांगजनों ने जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान से गत वर्षो में दिए गए उपकरणों को खराव होने एव रिपेयरिंग कराए जाने की शिकायत की गई शिकायत करने वालों में विकलाग वीरसिह घाकड खरई मुकेश कुश्वाह मोहरा व्रजमोहन कुशवाह चिलावद ने उपकरणों की बैटरी चार्जर एवं कान की मशीनों को ठीक कराए जाने की शिकायत की जिसपर जनपद अध्यक्ष चौहान ने कहाँ वारिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्या का समाधान कराएंगे कार्यक्रम में दिलीप शर्मा सफीकाजी सुरेश जाटव चिकित्सक एवं सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी ग्रामीण जन पत्रकार मौजुद रहे।