कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के होटल हिंदुस्तान के आगे रविवार को करंट लगने से ब्रजभान लोधी उम्र 50 साल निवासी पिपरौदा हाल निवासी सदर बाजार कोलारस की मौत हो गई बताया गया है कि ब्रजभान लोधी बकरी चराने के लिए गया हुआ था खेत के ऊपर से गुजरी विधुत विभाग की लाइन के तार नीचे झूल रहे थे जिसकी चपेट में आने से बृजभान की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साये परिजनों ने हाईवे पर जाम लगाना शुरू कर दिया सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोलारस थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुये परिजनों को सझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने जिसके बाद मौके पर एसडीओपी कोलारस विजय यादव और थाना टीआई अजय जाट ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी और कहा पीएम के रिर्पाेट के बाद उचित कार्यवाही की जाऐगी।
विधुत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का परिजनों ने लगाया आरोप -
परिजनों का आरोप है कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया था पर उन्होंने हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और आज हमारे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाए आक्रोशित परिजनों ने गुना शिवपुरी हाईवे पर जाम लगाया अधिकारियों के सझाने के बाद खोला गया जाम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मृतक की लाश जिस खेत में मिली है वहां पर वह बटाई का काम करता था ब्रजभान लोधी शनिवार की रात से घर नही लौटा था इस कारण परिजन ब्रजभाग को तलाश करते करते खेत पर पहुंचे तो वहां बिजली खंभे के पास ब्रजभान लोधी मृत अवस्था में मिला था।
मौके पर खंभे के पास हाईटेंशन लाइन के तार टूटे पडे थे प्रथम दृष्टया संभावना जताई जा रही है कि ब्रजभान मौत करंट लगने से हुई है मृतक के परिजन ने ब्रजभाग की हत्या की आशंका के चलते फोरलेन को जाम कर दिया यह चक्का जाम सुबह 7 बजे से शुरू दिया और 8ः30 तक चला।
मृतक के परिजनों ने फोरलेन हाईवे की दोनो लेन पर पत्थर रख दिए ओर सडक पर महिलाए बैठ गई इस जाम की सूचना मिलते ही कोलारस एसडीओपी ओर कोलारस थाना प्रभारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चक्का जाम कर रहे परिजनों को समझाइश दी लगभग डेढ़ घंटे तक फोरलेन हाइवे जाम रहा जिससे गुना की ओर पूरनखेडी तक जाम की स्थिति रही इधर शिवपुरी की ओर पडोरा तक जाम लगा रहा।