कोलारस - कोलारस परगने के लुकवासा के पास स्थित भगवान कपिल मुनि मंदिर आश्रम पर प्रत्यक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम वासियों के सहयोग से अष्टम वार्षिक महा महोत्सव मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नव कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ एवं संगीयतमय श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन 06 जनवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा 06 जनवरी को ग्राम टुडयावद से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर कपिल मुनि मंदिर आश्रम कैलधार तक पहुंचेगी जिसमें ग्राम टुडयावद सहित कई गांवों की वहन बेटियां कलश यात्रा में शामिल होंगी कथा स्थल कैलधार पर प्रत्येक दिन कथा के उपरांत भण्डारे का आयोजन भी ग्रामीण जनों के सहयोग से आयोजित किया जायेगा कपिल मुनि मंदिर आश्रम जाने के लिये ग्राम लुकवासा एवं ग्राम कुल्हाड़ी दोनो ही स्थानों से पहुंचा जा सकता है कथा का समय प्रत्यक दिन दोपहर 12 से 04 बजे तक रहेगा प्रत्येक दिन कथा के उपरांत श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी तथा 14 जनवरी मंगलवार मकर संक्रांति के दिन हजारों भक्तगणों को विशाल भण्डारा का कार्यक्रम रखा गया है।
भगवान श्री कपिल मुनि की कृपा व श्री माँ निहाल देवी के आशीर्वाद एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सौजन्य से विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रान्ति के पावन पर्व पर श्री शतचण्डी महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन दिनांक 6 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक होना सुनिश्चित हुआ है।
इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम -
पौष सुद 7 सोमवार दिनांक 6 जनवरी 2025, कलश यात्रा एवं पंचाग पूजन पौष सुद 8 मंगलवार दिनांक 7 जनवरी 2025, अग्नि स्थापना, हवन एवं कथा प्रारंभ माघ वर्दी 1 मंगलवार दिनांक 14 जनवरी 2025, हवन पूर्णाहुति एवं भण्डारा कथा समय- दोप. 12 बजे से सायं 4 बजे तक कथा व्यास श्री श्री 1008 स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज महंत श्री गोपाल जी का मंदिर रंग जी का पूर्व द्वार श्री धाम वृन्दावन जिला मथुरा (उ.प्र.) मोबा. 9425489641, 7000352336
निवेदनकर्ता - आयोजनकर्ताओं द्वारा निवेदन किया गया कि सभी धर्मानुरागी भक्त उक्त आयोजन में तन-मन-धन से सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।