कोलारस - भाजपा नेता बलबीर निवोरिया के नेतृत्व में कोलारस विधानसभा आगमन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से बलवीर निबोरिया, महेश गुप्ता पूर्व पार्षद, प्रवीण गुप्ता, अंकित गुप्ता, दुर्गेश ओझा, राकेश कुशवाहा, जसवंत पाल, राघव शर्मा, रमन लोधी, शिवेंद्र पाल, चंद्रशेखर जाटव, सरपंच पनवारी निर्मल निम्मा सरदार गुरमुख सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरकीरत सिंह, गुरसेवक सिंह, विपिन बैरागी, गोविंद जाटव, अंकुर काले, मोनू कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, गोपाल कुशवाहा, घनश्याम हरिपुर, रमेश खरेह, काशीराम लोधी, गोपाल पाल, दाताराम, रामकृष्ण धर्मेंद्र पाल, विजय पाल, भगवत सिंह, सुरेश सिंह, कोशा आदि ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत किया गया।
Tags
Kolaras