आदिवासी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास रहे - तुरसन - Kolaras



कोलारस - मध्यप्रदेश राज्यस्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण के कैबिनेट मंत्री तुरसन पाल वरैया ने कऱ्या छात्रावास कोलारस एवं पंचायत वैडारी, सरजापुर के शंकरगण आदिवासी कालौनी गुगवारा आदिवासी कालौनी में आदिवासियों की पेयजल विजली एवं आमरास्तो कुटीरो की समस्याए बताई मंत्री तुरसन ने कहाँ श्रीमंत महाराजा सिंधिया के लोकसभा चुनाव में आया था आपसे वादा कर गया था कि मैं आपके भी चुनाव के वाद आऊँगा आपकी समस्याए जो आपने बताई है उन्हें हल करने का प्रयास करूंगा सहरिया आदिम जनजाति के बालक बालिकाओं को एक ही स्थान पर आवास एवं शिक्षा की सुविधा ' हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव . ने आवास एवं शिक्षा की सुविधा , अभी तक प्रदेश के सात हजार से अधिक सहरिया सदस्यों का आयुष्मान की सुविधाए उपलब्ध करा दी गई । ९०० से अधिक परिवारों को जनमन योजना में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए है और लगभग 300 परिवारो को स्वीकृति किए गए है एवं सहरिया सदस्यों को भी रोजगार से जोड़ना है। 

बैठकों को जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान , भाजपा जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरप्रीत चीमा , वारिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव युवानेता आकाश चौहान ने सवोदित् किया मंत्री सरजापुर शंकरगण में हरि चौवे वैडारी में सरपंच श्रीमति दमैती रामसिह आदिवासी, मंगीलाल आदिवासी दोजू आदिवासी राजू चौहान आदिवासी महिला पुरुषों ने भव्य में स्वागत किया मंत्री के साथ माधोसिंह भदौरिया एवं निजि संचिव जय प्रकाश शर्मा साथ था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म