कोलारस के युवक ने कोचिंग में साथ पढने वाली नवविवाहिता के साथ की छेड़छाड़ - Kolaras



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है सूत्रो से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार महिला कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा की नवविवाहिता होना बताई गई है महिला की उम्र करीब 21 साल होना बताया गया है महिला अपने देवर के साथ बाइक से कोलारस बाजार से खरीददारी करने आई हुई थी महिला के साथ उसका देवर था देवर किसी कार्य के चलते फोन आने पर देवर चला गया और महिला बाजार से गांंव की ओर जाने वाले रास्‍ते पर बनी रेलवे के पुल के नीचे महिला को उसके साथ कोचिंग में पढ्ने वाला एक युवक मिला और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक महिला को उसकी शादी से पूर्व से जानता था युवक महिला के देवर को वापिस आते देख  भाग गया। 

महिला द्वारा आरोपी युवक की पहचान सौरभा धाकड के रूप में की है युवक गांव का रहने वाला है लेकिन हाल में कोलारस जगतपुर के संत फार्म रेल्‍वे स्‍टेशन रोड पर निवास होता बताया गया है जोकि महिला के साथ उसकी कोचिंग में पढता था महिला ने कोचिंग जाना बंंद कर दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म