कोलारस सेवा सहकारी बैंक घोटाले के एक और आरोपी को एसडीओपी यादव के नेत्‍व में गिरफ्तार कर भेजा जेल - Kolaras



कोलारस - सहकारी बैंक घोटाले में एक और आरोपी को पुलिस अनुविभाग अधिकारी कोलारस विजय यादव के नेतृत्‍व में आरोपी को पुलिस ने पकडकर माननीय न्‍यायालय में पेश किया  गया  जहां से  न्यायालय  ने  आरोपी को जेल  भेजा  दिया बता  दे कि  करीब 100 करोड़ का घोटाला सेवा सहकारी बैंक शाखा कोलारस से हुआ था जिसमें महिला सहित कई आरोपियो  को पुलिस  द्वारा पकड़े गए हैं उक्त बैंक में लोग आज भी अपने पैसे को लेकर परेशानी  का  सामना  कर रहे हैं कुछ आरोपियों की जमानत भी हो चुकी है लेकिन जनता को अभी भी अपने पैसे को लेकर दर दर भटकना  पड़ रहा  है।

शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक की शाखा कोलारस में हुए 80 करोड़ रुपए के गबन में आरोपी सौरभ मेहर जिसके द्वारा गबन के दौरान अपनी यूजर आई डी का मेकर एवं चेकर आईडी का उपयोग कर अवैध रूप से राशि डेविट कर गबन किया गया है आरोपी का थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 15/22 में आज दिनांक 06.01.2025 को गिरफ्तार किया कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्‍यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म