कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में गत दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद यादव राजगढ वालो के पिताजी स्वः वावूसिह यादव का निधन हो गया था स्वः यादव 86 वर्ष के थे वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है भाजपा के वारिष्ठ नेता ओ०पी० भार्गव मनीष शर्मा वरिष्ठ नेता सुमत मजेजी राजेन्द्र जैन, दादा प्रकाश रावत, राम लाल, रामनरेश शर्मा, माखन गोस्वामी सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त कर छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
Tags
Kolaras