कोलारस - आज कोलारस में सोमवार गुरू गोविन्द सिंह जी की जन्म जयंती के दिन वास्तविकता में एक सच्ची सेवा देखने को मिली है जहां सिख समुदाये के लोगो द्वारा अपने परिजनों के साथ कोलारस एप्रोच रोड़, सदर बाजार, एवी रोड़ मानीपुरा जगतपुर से एक सेवा भाव के साथ भव्य रेली निकाली गई।
बता दे कि यदि आपको एक सच्ची वस्तिकता में सेवा करना सीखना है तो आप इन सिंख समाज की महिलाओं से सीख सकते हैं जिनके द्वारा श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिन के उपलक्ष में एक रेली निकाल कर गुरू गोविन्द सिंह जी के संदेश को बताया शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में आज श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में नगर कीर्तन निकाला गया। इस नगर कीर्तन का नगरवासियों द्वारा जगह जगह स्वागत भी किया गया इसी दौरान सबसे अंतिम पंथी में चल रही सिख समाज की महिलाएं हाथों में थामी झाड़ू से सफाई कर कर स्वच्छता का संदेश दे रही थी।और यही असली सेवा है।