कोलारस - शासकीय कस्तूरबा कन्या छात्रावास कोलारस की प्रतिबर्ष की परिपाटी के अनुसार इस बर्ष भी रविवार को छात्रावास परिसर मे कक्षा 6 से कक्षा 11 की छात्राओं ने मिलकर कक्षा 12 वीं की छात्राओं का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया।
उक्त विधाई कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए जिसमे छात्राओं ने देशभक्ति और धार्मिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये। कुछ छात्राओं के द्वारा अध्ययन, अनुशासन, स्वच्छता आदि बिषयो पर अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्रावास अधीक्षिका अनीता मिश्रा के द्वारा प्रतिबर्ष की भांति छात्रावास मे रहकर अध्ययन उपरांत प्रत्येक कक्षा से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं क्रमशः कु भारती धाकड़ कक्षा 12 मे 80%, निक्की चिडार कक्षा 11 मे 85%, लक्ष्मी जाटव कक्षा 10 मे 80.08% व भारती जाटव कक्षा 9 मे 79.06% आदि छात्राओं को कार्यक्रम के मुख्य अथिति विवेक महेद्रा प्राचार्य शास. कन्या उमावि कोलारस के माध्यम से उपहार भेट कर सम्मानित करवाया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन आर एल ओझा (मा. शि.) कन्या कोलारस द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान अरविन्द जाट (उमाशि) व रामकुमार नामदेव (मा. शि.)उपस्थित रहे।