शनिवार को कोलारस में एफ एल एन मेले का प्राथमिक विद्यालय में आयोजन - Kolaras

कोलारस - कोलारस में दिनांक 11 जनवरी को आयोजित होने वाले FLN मेला के सफल आयोजन  कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक रवींद्र कुमार चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला परियोजना संचालक हिमांशु जैन एवं जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार एवं समस्त Apc , निपुण प्रोफेशनल रितिका प्रजापति, जनपद शिक्षा केंद्र कोलारस बी आर सी सी के पी जैन समस्त प्राथमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक एवं  समस्त स्टाफ   समस्त माताएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वॉलिंटियर्स, स्वयंसेवक, विद्यालय के पूर्व छात्र एवं डाइट के छात्र-छात्राएं समस्त प्राथमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं  को आज के FLNमेला आयोजन कर एक्टीविटी के माध्यम से शिक्षण का आयोजन किया गया बी आर सी के पी जैन ने बताया कि एफ एल एन मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य अभिभावक गण की उपस्थित में विद्यार्थियो की उपलब्धि स्तर की जांच खेल खेल में सीखना व एक्टीविटी के माध्यम से सीखना है।

सात तरह के स्टाल लगाकर बच्चो बौध्दिक विकास, शारीरिक, मानसिक विकास की गतिविधियो के माध्यम से मेला आयोजन किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म