ग्वालियर - ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में एक व्यक्ति कंधे पर पीले रंग का बोरा लेकर पहुंचा, जिसे देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान रह गए ग्वालियर में कलेक्टर में मोहना का रहने वाला जितेंद्र गोस्वामी पीले रंग का प्लास्टिक का बोरा लेकर पहुंचा जैसे ही सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ी, उन्हें कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई सुरक्षा गार्ड्स ने उसके बोरों को खोल कर देखा तो वो हैरान रह गए क्योंकि बोरे में बड़ी संख्या में अलग अलग शासकीय दफ्तरों में दिए आवेदन थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस तस्वीर को देखा तो उन्होंने तत्काल उसकी परेशानी को सुना जितेंद्र ने कलेक्टर को एक बार फिर नया आवेदन दिया और बताया कि वह मोहना का रहने वाला है उसकी पत्नी थायरॉइड सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित है मजदूरी कर वह घर का गुजारा करता है, लेकिन साल 2018 से वह लगातार खुद के आशियाने के लिए PM आवास योजना के लिए आवेदन दे रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही जबकि वह नियमो के तहत पात्रताधारी है उसके बावजूद वह लगातार शासकीय दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधीनस्थ कर्मचारियों से पूरी जानकारी लेकर तत्काल उसका नाम योजना में जुड़वाया इसके बाद जितेंद्र के चेहरे पर मुस्कान आ गई जितेंद्र ने ग्वालियर कलेक्टर के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए छोटे मामा कहते हुए धन्यवाद दिया है जितेंद्र का कहना है कि उसे अब पूरी उम्मीद है कि नया साल उसके नए आशियाने के साथ होगा।