कोलारस - कोलारस में 12 जनवरी शासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनूरूप शासकीय कन्या उमावि कोलारस मे युवा दिवस के उपलक्ष मे सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया उक्त आयोजन मे मंच से योग आचार्य डॉ रमन बिहारी सक्सेना व शारीरिक शिक्षा मे दक्ष शिक्षक आर एल ओझा द्वारा सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओ के साथ-साथ हलासन, मयूर आसन, शीर्ष आसन, भुजंग आसन, भ्रामरी प्रणायाम इत्यादि मंच से मार्गदर्शित कर आयोजन मे सहभागी छात्राओं, शिक्षकों, गणमान्य नागरिकों द्वारा सामूहिक पुनरावृति कर वर्तमान परिवेश को करें योग,रहे निरोग का सन्देश दिया साथ मे शाला प्राचार्य विवेक महिंद्रा द्वारा समस्त विधार्थियो को नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया और योग प्रणायाम के द्वारा मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर स्व अध्याय को कैसे विकसित किया जा सकता के बारे मे विधार्थियों को सन्देश दिया।
मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित वि. ख.कोलारस शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओ.पी. भार्गव द्वारा प्रत्येक विधार्थी और आम नागरिको को नियमित योग करने का सन्देश दिया जिससे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित होंगी और कुछ बीमारियों से बचा जा सकता है उक्त युवा दिवस के अवसर पर शास कन्या उमावि कोलारस की कक्षा 12 वीं की छात्रा अंजली कुशवाह जिसके द्वारा स्टार प्रोजेक्ट के तहत स्किल इण्डिया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत शाला और जिले का नाम रोशन किया जिसने शाला की शिक्षिका श्रीमती रिजवाना खान के मार्गदर्शन मे गुजरात राज्य मे सहभागिता की इस बिशेष उपलब्धि को लेकर शाला प्राचार्य विवेक महिंद्रा व मुख्य अथिति ओ.पी. भार्गव द्वारा छात्रा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम मे शाला परिवार के उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा पूर्ण मनोयोग से सहभागिता प्रदान की।
शासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशो' के अनुरूप शासकीय कऱ्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य मे सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुआराम्भ में मुख्य अतिथि भाजपा जिला शिक्षाप्रकोष्ठ सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव एव प्राचार्य विवेक महिंद्रा ने मां सरस्वती जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक आर एल ओझा एवं देवेन्द्र शास्त्री द्वारा किया गया इसके पश्चात् मुख्यमंत्री महोदय का संदेश सुना राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छात्राओं को योगशिक्षक रमन विहारी सक्सैना व शारीरिक शिक्षा के रमनविहारी सक्सैना एवं आर एल ओझा ने सूर्य नमस्कार की विभिन्य मुद्राओं के साथ साथ अन्य आसानो का भी प्रणायाम कराया।
मुख्य अतिथि ओ०पी० भार्गव ने राष्ट्र नायक स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन एवं उनके उपदेश सिद्धांतों के वारे में बताते हुए कहाँ कि स्वामी विवेकानंद जी युवाओ के प्रेरणास्त्रोत थे उन्होंने विश्व भ्रमण कर भारत के परिदृश्य को देखा उन्होंने जीवन के लिए उपदेश देते हुए कहाँ जीवन की सफलता के लिए आत्म चिंतन, चरित्र का गठन' स्वम पर विश्वास होना, दूसरो की निस्वार्थ सेवा करना, मन को स्थिर कर निष्ठा से कार्य करना जैसे अनेक संदेश जीवन के लिए युवाओं को दिए प्राचार्या विवेक महिंद्रा द्वारा छात्राओ को नियमित योग करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया एवं राष्ट्र नायक स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
योग दिवस के अवसर पर बारहवी की छात्रा अंजली कुश्वाह जिसने स्टार प्रोजेक्ट के तहत स्किल इण्डिया राज्यस्तरीय प्रतियोगिता अन्तर्गत शाला और जिले का नाम रोशन किया जिसमे शाला की शिक्षिका रिजवान खान के भार्गदर्शन मे गुजरा त राज्य मे सहभागिता की गई इस को भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव एवं प्राचार्य बिबेक महिंद्रा द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रणाम पत्र देकर छात्रा अंजली कुशवाह को सम्मानित किया।
Tags
Kolaras