बदरवास में केंद्रीय विद्यालय खोलने, ट्रेन स्टॉपेज, स्कूलों के उन्नयन करने हेतु केंद्रीय मंत्री सिंधिया को ज्ञापन सौंपकर की मांग - Barawar

बदरवास मित्र मंडल एवं रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने सौंपे ज्ञापन

बदरवास - क्षेत्रीय दौरे पर आए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को सामाजिक संगठन बदरवास मित्र मंडल एवं रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपकर बदरवास में केंद्रीय विद्यालय खोलने,विभिन्न हाइ स्कूलों का हायर सेकेंडरी में उन्नयन सहित ब्लॉक की अन्य शिक्षा सुविधाओं में वृद्धि करने और बदरवास रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज सहित जन सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है।
गुरुवार को बदरवास दौरे पर आए केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को समाज सेवा में संलग्न बदरवास मित्र मंडल और रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा बदरवास क्षेत्र में शिक्षा और रेलवे सुविधाएं बढ़ाने  हेतु सौंपे गए ज्ञापनों में मांग की है।जिससे क्षेत्र को और अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में गोविन्द अवस्थी,मनीष बैरागी,संजीव जाट,कपिल परिहार,राजीव शर्मा भुल्ले,सोनू जाट पार्षद, राजे सहित अन्य लोग शामिल रहे।

 *बदरवास मित्र मंडल एवं रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने ये रखीं प्रमुख मांगें* 
––––––––––
1–बदरवास ब्लॉक मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय खोला जाए जिससे क्षेत्रीय विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल सके।
2–बदरवास नगर में एक नवीन मिडिल स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की आवश्यकता है इसलिए वार्ड नंबर 7 के विद्यालय का उन्नयन कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल में किया जाए।
3– ब्लॉक के अटलपुर, अगरा,बूढ़ाडोंगर, ऐजवारा, अमहारा, अकाझिरी हाइस्कूलों का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाए।
4–बदरवास नगर के कन्या उमावि की बिल्डिंग अपर्याप्त है इसलिए इसी बिल्डिंग के ऊपर नवीन बिल्डिंग निर्माण की स्वीकृति हो।
5–बदरवास स्टेशन पर उज्जैनी एक्सप्रेस,झांसी–बांद्रा एक्सप्रेस, लक्ष्मीबाई नगर–ऋषिकेश एक्सप्रेस,अमृतसर एक्सप्रेस का स्टॉपेज हो।
6–स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया जाए।
7– गुना शिवपुरी से प्रयागराज कुंभ मेला हेतु रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाई जाए।
8– स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोलने,प्लेटफार्म के टीन शेड का विस्तार करने सीसीटीवी कैमरा लगाने, आरपीएफ आउट पोस्ट खोलने की आवश्यकता है।
9– गुना ग्वालियर के मध्य दिन में मेमू ट्रेन चलाई जाए।
10– भोपाल इंटरसिटी और इंदौर–ऊना हिमाचल एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म