बदरवास में शुरू हुआ दौंड और बनारस एक्सप्रेस का स्टॉपेज - Badarwas



दौंड एक्सप्रेस के बदरवास स्टेशन पहुंचने पर रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने ट्रेन स्टाफ का किया स्वागत 

बदरवास - लंबे इंतजार के बाद बदरवास रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर–दौंड एक्सप्रेस एवं उधना–बनारस एक्सप्रेस ट्रेन के स्वीकृत स्टॉपेज शुरू करने की मांग पूरी हो गई है।अब ये दोनों ट्रेनें बदरवास रेलवे स्टेशन पर रुकना शुरू हो गई हैं।गत दिवस ग्वालियर–दौंड एक्सप्रेस के प्रथम बार बदरवास स्टेशन रुकने के अवसर पर रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने ट्रेन के लोको पायलट सहित स्टाफ का पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।तथा इस सुविधा के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा बदरवास स्टेशन पर लंबी दूरी की विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लगातार की जाती रही है। मार्च 2024 में रेलवे सुविधा संघर्ष समिति की मांग पर केंद्रीय संचार मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से रेल मंत्रालय द्वारा बदरवास स्टेशन पर ग्वालियर–दौंड एक्सप्रेस एवं उधना–बनारस एक्सप्रेस का स्टॉपेज स्वीकृत किया गया था। इन दोनों ट्रेनों के स्वीकृत स्टॉपेज को शुरू करने के लिए रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा कई पत्र लिखे गए। फलस्वरूप नए वर्ष में इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज बदरवास स्टेशन पर शुरू हो गया है।

गत दिवस रात्रि में बदरवास स्टेशन पर पहली बार ठहराव पर ग्वालियर–दौंड एक्सप्रेस के लोको पायलट, परिचालक,गार्ड और स्टेशन प्रबंधक विनोद शर्मा सहित स्टेशन स्टाफ का रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के सदस्यों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के गोविन्द अवस्थी,मनीष बैरागी,संजीव जाट,कपिल परिहार,राजीव शर्मा भुल्ले,अंशुल राठौर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

बड़े शहरों के आवागमन में होगी सुविधा 

रेलवे सुविधा संघर्ष समिति की मांग पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से रेल मंत्रालय द्वारा बदरवास स्टेशन पर 22193–94 दौंड एक्सप्रेस एवं 20961–62 बनारस एक्सप्रेस के स्टॉपेज शुरू होने से बदरवास क्षेत्र के लोगों को अब वाराणसी,प्रयागराज, कानपुर,पुणे,मुंबई,बड़ोदरा,सूरत,उज्जैन,रतलाम आदि दूरस्थ नगरों तक आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

उज्जैनी और बांद्रा एक्सप्रेस के हों स्टॉपेज 

क्षेत्रीय यात्रियों के सुविधार्थ रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा कई वर्षों से बदरवास स्टेशन पर उज्जैनी एक्सप्रेस,झांसी–बांद्रा एक्सप्रेस, लक्ष्मीबाई नगर–ऋषिकेश एक्सप्रेस,अमृतसर एक्सप्रेस के स्टॉपेज सहित स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग की जा रही है।इसके लिए विभिन्न जनप्रतिनिधियों,रेलवे के आलाधिकारियों के समक्ष इन मांगों को समिति लगातार रखती आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म