जहां पहले की पढ़ाई वहीं सम्मान पाकर खिल उठे मेधावी पूर्व छात्राओं के चेहरे, कन्या उमावि में आयोजित हुआ सम्मान कार्यक्रम, सम्मान पाकर छात्राएं बोलीं - ये पल अविस्मरणीय - Badarwas



देवेन्‍द्र शर्मा बदरवास - पूर्व मेधावी छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए शासकीय कन्या उमावि बदरवास में मेधावी पूर्व छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिन्होंने गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे सम्मान पुरष्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र शील्ड और उपहार पाकर पूर्व छात्राएं प्रफुल्लित हो गईं और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन से हुआ - 

शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि छात्राएं सफल होने के लिए मनोयोग से एकाग्रचित होकर मेहनत करें जिससे लक्ष्य प्राप्ति हो सके।विद्यार्थी ही राष्ट्र के भविष्य निर्माता बनेंगे इसलिए परिस्थितियों से जूझते हुए अपना उज्जवल भविष्य बनाना ही अच्छे विद्यार्थी के लक्षण हैं कपिल परिहार ने कहा कि पूर्व मेधावी छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम रखे जाने का उद्देश्य वर्तमान छात्राओं को प्रेरणा देना और मेधावी छात्राओं का मनोबल और उत्साह वृद्धि करना है शिक्षक चंद्रभान श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी प्रतिभावान छात्राओं से विद्यालय का सम्मान और गौरव बढ़ा है प्राचार्य चंद्रवीरसिंह सेंगर ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि लक्ष्य बनाकर मेहनती बच्चे अपना मुकाम हासिल कर लेते हैं इसलिए सदैव मेहनत करते रहो यही सफलता का मूल मंत्र है कार्यक्रम में दिनेश शर्मा,ममता श्रीवास्तव,बसंती मिंज, चंपालाल कुशवाह, ममता यादव, उदयसिंह, मिथलेश मीणा, विनीता कुशवाह, राजेश मिश्रा, शशि गुप्ता, सोनिया भदकारिया, शैलेंद्र भदौरिया, महेंद्र कुशवाह, हरवीर यादव, निर्मला शर्मा, दलवीर सिंह, हितेंद्र कुशवाह, बलराम परिहार सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद थीं।

इन मेधावी पूर्व छात्राओं का हुआ सम्मान -

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं गत सत्र में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी पूर्व छात्रा सम्मान कार्यक्रम में आस्था यादव,मोनिका धाकड़,ज्योति ओझा,यज्ञा अवस्थी,मनीषा जाटव,रोहिणी धाकड़,पूनम चंदेल,वंदना पटेलिया,परी परिहार,नैना यादव,मुस्कान जाटव,संजना जाटव,शिवानी राठौर, रीता पटेलिया,परी बिसोरिया,सपना शर्मा,अंजली जाटव, जूली पंत,भारती सेन,साक्षी कौर,पिंकी पटेलिया,वैशाली यादव को प्रशस्ति पत्र,शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

पुराने स्कूल में सम्मान पाकर खुश हुई छात्राएं -

सम्मान कार्यक्रम में मेधावी पूर्व छात्राएं अत्यंत प्रसन्न थीं क्योंकि जिस स्कूल में कभी पढ़ाई की थी वहीं सम्मानित होने का अवसर मिल रहा है सम्मान पाकर आमंत्रित पूर्व मेधावी छात्राएं अत्यंत प्रफुल्लित होकर हर्षोल्लास और प्रसन्नता से भर गईं तथा उनके चेहरे खुशी से दमक उठे मेधावी पूर्व छात्रा सोनम यादव और यज्ञा अवस्थी ने इस अवसर पर मंच से अपने विचार भी प्रकट किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म