देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास सीएम राइज विद्यालय में शहीद दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा के दौरान भारत देश की स्वतंत्रता और रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
प्रार्थना के बाद सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम तथा स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों के बारे में जानकारी प्रदान की उसके बाद प्रातः 11 बजे विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने 2 मिनिट का मौन धारण कर देश की स्वतंत्रता और रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले सभी राष्ट्रभक्तों एवं महापुरुषों को याद किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि हमें अपने देश के महापुरुषों से शिक्षा और प्रेरणा लेनी चाहिए तथा यह प्राण करना चाहिए कि हम भी अपने जीवन में कोई अच्छा कार्य करके देश की उन्नति में सहयोगी बनने का प्रयास करेंगे।