(सागर शर्मा) बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले बदरवास तहसील के शासकीय प्राथमिक कन्या आश्रम शाला खैराई में पदस्थ शिक्षिका कमला तिर्की की विगत दिवस मंगलवार की सुबह स्कूल जाते समय हार्ट अटैक से दु:खद निधन हो गया शिक्षिका सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित कन्या आश्रम की अधीक्षिका थी।
जानकारी के अनुसार बदरवास स्कूल के रास्ते में जब शिक्षिका कमला तिर्की को अचानक सीने में दर्द हुआ तो उनके साथ मौजूद पति फूल सहाय बागला तत्काल शिक्षिका को इलाज के लिए बदरवास लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने उन्हें गुना चिकित्सालय रेफर कर दिया और गुना पहुंचने पूर्व रास्ते में ही शिक्षिका की मौत हो गई जसपुर छत्तीसगढ़ की मूल निवासी 48 वर्षीय शिक्षिका मौजूदा समय में बदरवास में ही अपने पति के साथ निवास कर रही थी।
Tags
Badarwas