कोलारस - कोलारस नगर में भीषण गर्मी में नगर के पावर स्टेशन पर 5 MVA का ट्रान्सफार्मर 20 वर्षो पहले लगाया गया था लेकिन लगातार नगर पंचायत क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र- छात्राए एवं बढ़ती जनसंख्या के कारण शहर में खपत अधिक होने के कारण वार वार विद्युत सप्लाई को लोड नियन्त्रित करने के लिए वंद करना पड़ता था जिससे आम उपभोक्ता, व्यापारी, छात्र छात्राए हैरान थे दिन एव रात में गर्मियो हर घन्टे विद्युत सप्लाई वंद होती थी इस समस्या को वारिष्ठ नेता ओ०पी० भार्गव ने केद्रीय संचार मंत्री महाराजा सिधिया को पत्र देकर अवगत कराया था केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मघ्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्बन सिंह तोमर को 5 MVA के स्थान पर 8 MVA का ट्रान्सफार्मर स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए मध्यप्रदेश ऊर्जा मंत्री न तोमर ने ऊर्जा विभाग मंत्रालय के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी को 8 MVA का ट्रान्सफार्मर स्वीकृ त करने के निर्देश दिए शहर के लिए अधिक पावर क्षमता वाला ट्रान्सफार्मर स्वीकृत होने नगर वासियों को आख मिचौली से राहत मिलेगी नगर वासियों' दुकानदारों, छात्र छात्राओं ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया ऊर्जा मंत्री प्रदुम्बन सिंह तोमर विधायक महेदसिह यादव का आभार व्यक्त किया ।
Tags
Kolaras