सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले में यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को उत्कृष्ट छात्रावास टीवी टावर एवं जनजातीय छात्रावास विवेकानंद कॉलोनी के 70 छात्रों एवं शिक्षकों के साथ अस्पताल चौराहे से माधव चौक तक जनजागरूक रैली निकाली गई जिसमें ठेले वाले, दुकानदार, सड़क पर बेतरतीब पार्किंग करने वाले वाहन चालकों को समझाइए दी गई। आए दिन देखा जाता है कि ठेले वाले सड़क पर ठेला खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बनती है, दुकानदार अपना सामान सड़क पर रखता है जिससे भी जाम की स्थिति बनती है वाहन चालक जो बेतरतीब वाहन को सड़क पर पार्क कर देता हैं उससे भी यातायात व्यवस्था बिगड़ती है आज इन सभी को पुलिस एवं बच्चों के द्वारा समझाइश दी गई कि वे अपना ठेला सड़क पर ना लगाए, सड़क पर सामान ना रखें एवं अपने वाहन को वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें।
इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव,सूबेदार नीतू अवस्थी,कल्पना राजजादा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ एवं आरसी दिवाकर छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहें।