श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में 5 करोड़ 44 लाख की लागत से नवीन छात्रावास का निर्माण - Shivpuri



शिवपुरी - खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा खेलो के विकास के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में खेल सुविधाओं का विस्तार किये जाने के क्रम में विभिन्न सोगाते दी जा रही हैं खेल परिसर शिवपुरी में 5 करोड़ 44 लाख से बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्रावास निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने इस नवीन छात्रावास के निर्माण के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।

शिवपुरी में बन रहे महिला खिलाडियों के होस्टल के भूमि पूजन में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरिओम राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, राज्य महिला क्रिकेट अकादमी के अरूण कुमार सिंह प्रशिक्षक की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया सभी अतिथिगणों ने इस होस्टल के निर्माण पर हर्ष व्यक्त किया सभी खिलाडियों से खेल परिसर में मिल रही सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए शुभ कामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला खेल ओर युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के.के. खरे द्वारा सभी अतिथिगण का स्वागत किया गया एवं आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विभिन्न खेल संगठनों से जुडे हुए वरिष्ठ प्रशिक्षक व भारी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म