पुलिस को मिली बड़ी सफलता शराब तस्करो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही में 29.64 लाख की अवैध शराब जब्त- 4 तस्कर गिरफ्तार, एक फरार, बोलेरो-टवेरा समेत 3 वाहन जब्त - Shivpuri



रोहित वैैैैैैष्‍णव कोलारस, शिवम पाण्डेय पिछोर - शिवपुरी - पिछोर थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई ने पुलिस थाने की कमान संभाली है उसके बाद से ही अपराधों की रोकथाम आपराधिक गतिविधियों जुआँ सट्टा अवैध शराब विक्रय एवं होटलों व ढावों पर होने वाली नशाखोरी,जुआँ सट्टा सख्त कार्रवाई ताबड़तोड़ एक्शन जारी है जनता में पुलिस की छवि साफ बनाने के साथ ही क्षेत्रवासियों के विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास जारी है विगत दिनों में पुलिस सक्रियता के परिणाम भी आमजनों को देखने मिले हैं पुलिस का मुखबिर तंत्र सक्रिय बना हुआ है जिसके चलते अब आदतन अपराधी, चोर और माफिया पिछोर थाने की सीमा से दूरियां बनाते हुए नजर आ रहे हैं टीआई जितेंद्र मावई के नेतृत्व में एक और सफलता पिछोर पुलिस को हाथ लगी है शिवपुरी जिले की पिछोर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 77 पेटी अवैध शराब और तीन वाहन जब्त किए हैं पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया जब्त सामान की कीमत 29 लाख 64 हजार रुपए है बोलेरो और टवेरा से 64 पेटी देसी शराब जब्त की है।

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई को मुखबिर से सूचना मिली कि पिछोर के बाचरौन इलाके में मॉडल स्कूल के पीछे बोलेरो पिकअप से टवेरा गाड़ी में शराब की पेटियां लोड की जा रही हैं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को पकड़ा पुलिस ने बोलेरो पिकअप (MP13GB3442) से 53 पेटी देसी प्लेन शराब और टवेरा गाड़ी (UP93AX8764) से 11 पेटी देसी शराब बरामद की गिरफ्तार आरोपियों में मंगल लोधी (25), अनेक सिंह लोधी (19), प्राण सिंह यादव (23) और मनोज लोधी (26) शामिल हैं।

13 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी फरार

एसडीओपी शर्मा में बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस को सूचना मिली थी कि कछौआ निवासी काजू लोधी बोलेरो (MP33C3805) में शराब भरकर घटबरा-कछौआ रोड से राजपुर की ओर जा रहा है।

इसके बाद पुलिस टीम ने खुरई बायपास पर बोलेरो को राेका, पुलिस को देखकर आरोपी गाड़ी को कच्चे रास्ते पर भगाने लगा इसके बाद ठाकुर बाबा मंदिर के पास रास्ता खत्म होने पर वह गाड़ी छोड़कर झाड़ियों की ओर भाग निकला पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें 13 पेटी अंग्रेजी शराब मिली पुलिस ने बोलेरो वाहन और शराब जब्त कर आरोपी काजू लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म