सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली न्यू दर्पण कॉलोनी से एक महिला अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ बस से पारागढ़ ससुराल जा रही थी इसी दौरान वह बस से मड़ीखेड़ा डैम पर उतर गई और डेढ़ साल के बच्चे के साथ डेम में कूद जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसका शव पुलिस की 24 घण्टे की सर्चिंग के बाद मिला है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को बुधवार को डेढ़ साल के मासूम बच्चे का शव डेम से मिला इसके बाद लगातार महिला के शव की सर्चिग जारी थी जोकि 24 घण्टे गुजर लाने के बाद गुरूवार को महिला का शव डेम से पुलिस को बरामद हुआ है जिसका पीएम पुलिस द्वारा कराया गया है फिलहार महिला के द्वारा उठाये हुये कदम के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है पुलिस कारणों का अभी खुलासा नहीं किया गया है पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में लेकर जांच जारी है।