अपार आई डी में 20% से कम कार्य करने 81 संस्था प्रधान पर होगी कार्रवाई - बीआरसी जैन - Kolaras



कोलारस - जनपद शिक्षा केंद्र कोलारस पर रविवार 19 जनवरी को अपार आई डी एवं अन्य कंपोनेंट पर प्रगति हेतू  बैठक रखी गई  कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व सीईओ हिमांशु जैन IAS के मार्गदर्शन में डी पी सी डी एस सिकरवार के निर्देश अनुसार शासन की महत्वाकांक्षी योजना अपार आई डी जो कि वन नेशन वन आई डी के तहत विद्यार्थियों की एक विशेष पहचान हेतू आई डी बनाई जानी है यह आई डी विद्यार्थी के संपूर्ण अध्ययन काल के लिये पहचान आई डी होगी कोलारस बी आर सी के पी जैन व उनकी टीम के द्वारा लगातार बैठकें कर विशेष प्रशिक्षण गूगल मीट, विभागीय व्हाट ऐप ग्रुप्स पर मैसेज ,फोन लगाकर लगातार अपार आई बनाने हेतू मार्गदर्शन दिया जा रहा है ब्लाॅक में 294 शासकीय व 43 अशासकीय विद्यालय है अपार आई में यदि समीक्षा करें कुछ जनशिक्षा केन्द्र ने बहुत बेहतर कार्य किया परन्तु कुछ अशासकीय विद्यालय व कुछ शासकीय विद्यालय लापरवाह है उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये है तथा निकट भविष्य में बडी कार्यवाई संभावित है अपार आई डी बनाने हेतू यूडाइस या शाला रिकार्ड से आधार का मिलान आवश्यक है यदि मिलान नही होता है तो संबंधित दस्तावेज में संशोधन किया जायेगा कुछ विद्यालय पर सहरिया जनजाति सहित अन्य वर्ग के आधार कार्ड नही बने है उनके लिये आधार कैंप लगाने का निवेदन किया गया।

बी आर सी सी के पी जैन ने बताया कि समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों को मार्गदर्शन हेतू एक नोडल टीम बनाई गई है तथा लगातार मानीटरिंग की जा रही है फिर भी जो विद्यालय अपार आई डी बनाने में  लापरवाही करेंगे उन सख्त कार्रवाई की जायेगी -

अपार आई डी बनाते समय ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें (1) सबसे पहले छात्र एवं अभिभावक के आधार कार्ड की एक एक छायाप्रति, अभिभावक का मोबाइल नंबर एवं सहमति फॉर्म प्राप्त करें (2)  भर्ती रजिस्टर से छात्र के आधार कार्ड की जानकारी को मिलान करें जिसमें छात्र का नाम ,छात्र की जन्मतिथि, छात्र का लिंग तीनों जानकारी सही मिलान हों तब (3) यू डाइस में छात्र की जनरल प्रोफाइल में जाकर छात्र के आधार कार्ड को यू डाइस पोर्टल की जानकारी से मिलान करें जिसमें सबसे पहले छात्र के नाम व सरनेम की अंग्रेजी स्पेलिंग बिल्कुल समान होनी चाहिए, जन्मतिथि व लिंग तीनों आधार कार्ड के अनुसार समान होने चाहिए (4) तीनो समान हैं तब यू डाइस में उसके माता पिता का नाम मिलान करेंगे (5) अब यू डाइस के आधार सेक्शन में छात्र का आधार नंबर,नाम व सरनेम जैसा की आधार कार्ड में अंग्रेजी में लिखा है लिखेंगे (6) अब आगे मोबाइल नंबर वाले भाग में अभिभावक का चालू मोबाइल नंबर डालेंगे इस प्रकार छात्र की जनरल प्रोफाइल को भरकर सेव करेंगे (7) फिर प्रोफाइल का दूसरा एवं तीसरा पेज सेव करेंगे इसके बाद(8) All students list पर क्लिक करके active students पर क्लिक करेंगे जिसमें संबंधित छात्र की कक्षा चयन कर सिर्फ उसी छात्र का आधार वेलिडेट करेंगे जो कि वेलिडेशन के बाद हरे रंग का हो जाएगा तब(9)Appar module क्लिक करके संबधित छात्र की कक्षा का चयन करके गो पर क्लिक करके संबंधित छात्र के अभिभावक की जानकारी भरकर अपार आई डी बनाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म