तहसीलदार शत्रुघन के खिलाफ दुष्कर्म का मामला, 17 साल से पत्नी बनाकर शारीरिक शोषण करने का आरोप - Gwalior



ग्वालियर में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है शिकायत करने वाली महिला ने दावा किया है कि चौहान ने झांसा देकर 17 साल तक शारीरिक संबंध बनाए शादीशुदा होने की बात छिपाकर मुझसे शादी भी कर ली।

ग्वालियर के भितरवार तहसील में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान पर एक बार फिर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला ने 8 जनवरी को कलेक्टर, एसपी, महिला थाना में लिखित शिकायत की है कि तहसीलदार ने शादी का वादा कर 17 साल तक उससे शारीरिक संबंध बनाए मंदिर में उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी माना था.. पर इस दौरान एक अन्य युवक को घर में लाकर भी दुष्कर्म कराया था महिला ने पुलिस से शिकायत में बताया था कि साल 2008 से 2025 तक आरोपी ने कई जगहों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

भिंड निवासी 34 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया है कि जब मुझे पता लगा कि तहसीलदार चौहान की मेरे अलावा तीन पत्नियां और हैं तो मुझे धक्का लगा महिला ने इसकी शिकायत कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की है इससे पहले दिसंबर 2024 में महिला थाना में शिकायत की गई थी यौन शोषण का दूसरी बार आरोप लगते ही कलेक्टर ने शत्रुघन सिंह चौहान को भितरवार तहसीलदार पद से हटाकर भू-राजस्व कार्यालय में पदस्थ कर दिया है इससे पहले शत्रुघन सिंह चौहान पर सिटी सेंटर तहसील में भी आरोप लगे थे यहां एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे इसके बाद चौहान को सिटी सेंटर तहसील से हटाकर भितरवार तहसील में भेज दिया गया था।

शिकायतकर्ता महिला के पति का निधन हो गया था इसके बाद 2008 में वह चौहान के संपर्क में आई चौहान की उसके जेठ के साथ गहरी दोस्ती थी दोनों साथ में व्यापार भी करते थे शत्रुघन सिंह चौहान ने जेठ से कहा - तुम्हारी विधवा बहू से विवाह करना चाहता हूं उसे जीवनभर साथ रखूंगा जेठ ने उसे दबाव बनाकर शत्रुघन सिंह चौहान के साथ रहने के लिए मजबूर किया 2008 में ही चौहान की नायब तहसीलदार के पद पर नौकरी लग गई उसके बाद कहने लगे, मेरी नौकरी लगी है जल्द ही विवाह करूंगा साल 2010 में चौहान ने पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर पत्नी बना लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म