15 लाख रुपये की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार - Shivpuri

तीन साल से स्मैक बेचने का कर रहा था काम, गुना के चाचोड़ा में भी हुआ था गिरफ्तार

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी की देहात थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर से नशे की सामग्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार हैं पुलिस ने आरोपी के पास से 74.30 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मरघटखाना रोड पर पुलिया के पास स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और संदिग्ध को पकड़ा पुलिस ने आरोपी के पास से 15 लाख रुपए के कीमत की 74.30 ग्राम स्मैक बरामद की है आरोपी ने अपना नाम कुलदीप उर्फ संदीप उपाध्याय पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी ग्राम गोपालपुर बताया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी कुलदीप उर्फ संदीप उपाध्याय तीन साल से स्मैक बेचने का काम कर रहा था उसके खिलाफ पहले भी थाना चाचौड़ा, जिला गुना में स्मैक तस्करी का मामला दर्ज है पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म