जिले के बैराड़ क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर- ट्रॉली में 01 की मौत, 03 घायल - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले महादेव घाटी के पास की बताई गई जहां अचानक सामने आये ऊंट को बचाने के चक्‍कर में अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट गई जिसमें सवार 01 की मौत हो गयी जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए जहाँ घायलो का बुधवार शाम 7 बजे प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शब को पीएम हाउस भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जिले के बैराड थाना क्षेत्र में  पलटे ट्रैक्टर- ट्रॉली में मृतक पिंकी आदिवासी, घायलो में आस्था यादव, कृपा यादव, सरई यादव ट्रेक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बैराड़ से बेहरदा अपने गांव जा रहे थे तभी रास्ते में महादेव घाटी के पास अचानक रास्ते में ऊंट आ गया जिसको बचाने के चक्‍कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गए उक्‍त मामले में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्‍भ कर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म