सचिव के साथ मारपीट के मामले में - सचिवों के संगठन ने बुधवार सीईओ को सौंपा ज्ञापन - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - जिले के पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत बेशी के सचिव के साथ हुई मारपीट के विरोध आज सचिव संगठन ने पोहरी जनपद के सीईओ के नाम एक ज्ञापन सौंपा हैं ज्ञापन के माध्यम से सचिव संगठन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की मांग की हैं कार्यवाही ना होने पर सचिव संगठन ने आंदोलन की बात भी कही हैं वहीँ पोहरी जनपद सीईओ ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मामले के वारे में अवगत कराया हैं।

जानकारी के मुताबिक़ ग्राम पंचायत वेशी के प्रभारी सचिव पीतमलाल वर्मा सोमवार को शासकीय कार्य से जनपद पंचायत कार्यालय पोहरी में उपस्थित थे। करीब साढ़े 4 बजे दस्तावेजो की फोटोकॉपी कराने बाजार में गए थे। उसी समय जनपद पंचायत पोहरी के मुख्य गेट पर रिकू धाकड एवं आकाश धाकड पुत्र राजेन्द्र धाकड निवासी ग्राम रांठखेडा ग्राम पंचायत वेशी ने सचिव वर्मा के साथ मारपीट कर दी थी साथ ही शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए थे। दोनों भाइयों द्वारा सचिव को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म