शिवपुरी - शिवपुरी के ग्राम भौंती के प्रगतिशील कृषक रामगोपाल गुप्ता को मिलेनियर फार्मस अवॉर्ड 2024 के लिए पूसा नई दिल्ली में तीन दिसंबर को मुख्य अतिथि हंसराज अहीर राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग एवं पूर्व केन्द्रीय गृह एवं रसायन और उर्वरक मंत्री के साथ-साथ देश-विदेश से आए गणमान्यजनों, विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रमाण-पत्र, शील्ड देकर कृषि जागरण की ओर से सम्मानित किया गया। मिलेनियर फार्मर अवॉर्ड 2024 रामगोपाल गुप्ता ने सपत्नी राशि गुप्ता और बेटी जेसिका गुप्ता के साथ नई दिल्ली में प्राप्त किया।
ग्राम भौंती और विकास खंड पिछोर की हल्की रेतीली और पथरीली मृदा में फसलों में मूंगफली, गेहूं का फसल चक्र के साथ आंवले के 200 पौधे उन्नत प्रजातियों के साथ गेंदा, गेलारडिया का भी उत्पादन ले रहे हैं। विगत खरीफ मौसम में अमरूद की उन्नत प्रजाति ग्वालियर 27 के 40 पौधे कृषि विज्ञान केन्द्र, शिवपुरी से लेकर नये स्थापित भी किए हैं। कृषि उद्यानिकी के सफल मॉडल को क्रियान्वयन भी छोटा ट्रैक्टर के माध्यम से कर रहे हैं क्षेत्र की प्रमुख फसल मूंगफली उत्पादन एवं ग्रेडिंग-सोर्टिंग का प्लांट भी शासन के सहयोग से स्थापित किया हुआ है। विगत अप्रैल 2024 में इनके प्रक्षेत्र पर भा.कृ.अनु.प. मूंगफली अनुसंधान निदेशालय जूनागढ़ के गुजरात के निदेशक डॉ. एसके बेरा अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण में इनकी गतिविधियों को देखकर बहुत ही प्रसन्नता जाहिर करते हुए गुजरात के संस्थान के कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए भी संदेश दिया ।
पहले भी कई पुरस्कार मिले
रामगोपाल गुप्ता की यह सफलता उनकी जिज्ञासा, उत्साह के साथ सोच में बदलाव को लाने की शैली जो कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. पुनीत कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एम. के. भार्गव, जे.सी. गुप्ता, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. ए.एल. बसेड़िया, योगेश चन्द्र रिखाड़ी, डॉ. नीरज कुमार कुशवाहा, आरती बंसल स्टेनो एवं विशेषज्ञों की टीम और उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन की प्रोत्साहन गतिविधियों का परिणाम से सफलता का उदाहरण बने हैं। इन्हें जिला पंचायत शिवपुरी एवं मीडिया की ओर से भी इन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है। रामगोपाल गुप्ता की धर्मपत्नी राशि गुप्ता का आंवला प्रसंस्करण से मुरब्बा, कैंडी, सूखा पाउडर इत्यादि बनाने की गतिविधियों में विशेष शुरूआती से ही सहयोग रहा है।
Tags
Shivpuri