कोलारस विधानसभा में सुशासन सप्ताह अंतर्गत समस्या निराकरण के लिए शुक्रवार को इन ग्राम पंचायत में लगेंगे शिविर - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इसके तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान संचालित किया जा रहा है ग्रामीणों की समस्या निराकरण और हितग्राहीमूलक योजना का लाभ लोगो तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार 20 दिसम्बर को कोलारस, बदरवास, पिछोर, खनियांधाना, करैरा एवं नरवर में शिविर लगाए जाएगें। 

शुक्रवार को विकासखण्ड कोलारस की ग्राम पंचायत किलावनी, राई, दीगोद, सेसईसड़क, पचावली, नरवर की ग्राम पंचायत जैतपुर, भीमपुर, बरखाड़ी, पिछोर की ग्राम पंचायत करारखेड़ा, सुजावनी, बिरौली, बदरवास की ग्राम पंचायत इंदार, रिन्हाय, अम्हारा, खनियांधाना की ग्राम पंचायत गुगरी, पडरा, रेहडीहिम्मतपुर, मुहारीखुर्द, मुहारीकलां, करैरा की ग्राम पंचायत बम्हारी, कुर्रोल, सहरया, दिनारा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म