सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के करैरा में विगत दिवस सिद्धार गुर्जर द्वारा आरोप लगाते हुये बताया कि वह धान से भरा ट्रेक्टर छीनकर फोरव्हीलर वाहन में बल पूर्वक अपहरण कर लेजाकर सिद्धार गुर्जर के साथ उक्त लोगो द्वारा फोरव्हीलर के अंदर मारपीट करके लोढी खिरिया पर जाकर सांय लगभग 06:00 बजे छोड़ भाग गये जिसके बाद सिद्धार गुर्जर द्वारा पुलिस थाना नरवर में शिकायत करने पहुंचा लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कई घण्टे बैठाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई बताया गया कि उक्त लोगो से मिली भगत होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं की गई इस कारण वह विगत दिवस करैरा एसडीओपी महोदय से न्याय की गुुुुहार लगाई।
सिद्धार गुर्जर ने जानकारी देते हुुुये बताया कि वह ग्राम छिरारी तहसील करैरा जिला शिवपुरी म०प्र० का निवासी है तथा उसके साथ दिनांक 17.12.2024 को लगभग 03:00 बजे एक घटना घटित हुई जिसकी शिकायत लेकर वह विगत दिवस करैरा एसडीओपी महोदय के पास पहुंचा जहां उनके द्वारा आवेदन दिया गया है साथ ही बताया कि जब वह अपनी धान से भरा ट्रेक्टर को मगरौनी मण्डी में बेचने जा रहा था तभी सिद्धी विनायक कॉलेज नरवर के सामने रामहेत पुत्र नारायण गुर्जर निवासी ग्राम झाऊ खड़ीचा, अरविन्द, सतेन्द्र पुत्रगण रामहेत. करूआ पुत्र भारतसिंह निवासी ग्राम असलामपुर, सुरेन्द्र पुत्र प्राणसिंह निवासी ग्राम धवारा तहसील करैरा अपने अन्य अज्ञात व्यक्तियों को लेकर आया और आवेदक से बोला कि तेरी धान बगर रही है ट्रेक्टर को रूकवा लिया जिसके बाद आवेदक के धान से भरा ट्रेक्टर छीनकर ले गये एवं आवेदक को फोरव्हीलर वाहन के अंदर बलपूर्वक अपहरण कर बैठाकर ले गये उसके बाद मुझ आवेदक के साथ फोरव्हीलर के अंदर मारपीट करके लोढी खिरिया पर जाकर शाम लगभग 06:00 फोरव्हीलर में से धक्का देकर बाहर फेंक गये उक्त सारी घटना जय बाबा धर्मकांटा के सी.सी.टी.वी. कैमरे में मौजूद होना बताया है।
सिद्धार गुर्जर का कहना है कि - उसके द्वारा उक्त घटना के संबंध में दिनांक 17.12.2024 को थाना नरवर में एफ.आई.आर दर्ज करवाने गया परन्तु थाना प्रभारी द्वारा एफ.आई.आर दर्ज नहीं की गई है जिसके चलते विगत दिवस न्याय मांगले करैरा एसडीओपी महोदय के पास पहुंचा हॅू।