छात्रा की साइ‍किल एवं आरक्षक की स्कूल में जोरदार भिड़ंत - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी शहर में बुधवार को देहात थाने में पदस्‍थ एक आरक्षक की स्कूटी और छात्रा की साइकिल की जोरदार भिंडत हो गई सूत्रों से पता चला है कि स्‍कूटी पर सबार होकर ड्यूटी पर जा रहा था तभी सामने  से आ रही साइ‍किल पर सबार एक छात्रा में आरक्षक की स्‍कूटी ने सामने से टक्‍कर मार दी जिससे एक बडा हादसा होने से टला हादसे में छात्रा और आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिये जिला स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार देहात थाने में पदस्थ अरक्षक रनवीर सिंह बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अस्पताल चौराहे से ड्युटी पर थाने जा रहे थे तभी साइकल सवार एक छात्रा और उनकी स्कूटी की भिडंत हो गई जिसमें बडा हादसा होने से चल गया परन्‍तु हादसे में आरक्षक और छात्रा घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिये जिला स्वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ले जाया गया जहां उपचार किया गया छात्रा की साइ‍किल तथा स्कूटी में नुकसान हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म