म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश
सागर शर्मा शिवपुरी - म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा) ऋषी कुमार यादव ने गुरुवार को शिवपुरी का भ्रमण किया जिलाधीश कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं और हितग्राहियों को प्राप्त हो रहे लाभ की जानकारी ली। छात्रावास की व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देश दिए हैं।
म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य ऋषी कुमार यादव ने छात्रावासों में बिजली की व्यवस्था के निर्देश दिए। ऐसे छात्रावास जिनमें बाउंड्रीबॉल नहीं है, वहां पर बाउंड्री बॉल कराई जाए छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति मिले, उनके जन्म प्रमाण पत्र बनाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवती जिनके पास रोजगार नहीं है, उनके लिए रोजगार मेला लगाए जाए उन्होंने उद्योग विभाग से कितने व्यक्तियों को उद्योग के लिए ऋण प्राप्त हुआ, इसकी जानकारी ली ग्रामीण स्तर पर स्वसहायता समूह अच्छा कार्य कर रहे है, इनके माध्यम से भी महिलाओं को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना से 18 साल से कम उम्र के बच्चों को महीने की ₹4000 की आर्थिक सहायता दी जाए उन्होंने कहा कि ऐसे हितग्राही जो मछली पालन तथा बकरी पालन के इच्छुक हैं, उन्हें सब्सीडी दी जाए।
उन्होंने पिछड़ा वर्ग हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाएँ, छात्रावास/आवास योजनाएँ, पिछड़ा वर्ग मेधावी पुरुस्कार योजना, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजना, पिछड़ा वर्ग छात्रगृह योजना, पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना, स्वरोजगार योजनाऐं, पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना तथा मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना की भी समीक्षा की।
पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का किया निरीक्षण
म.प्र. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा) ऋषी कुमार यादव द्वारा शिवपुरी प्रवास के दौरान शासकीय पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास कमलागंज तथा शासकीय पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास बडौदी का निरीक्षण किया छात्रावासों में छात्र-छात्राओं से समस्याओं के सम्बध में चर्चा की चर्चा के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रावासों में मैस व्यवस्था लागू करने की मांग की गयी अधीक्षक एवं सहायक संचालक द्वारा विधुत समस्या एवं बाउण्ड्रीवाल के सम्बंध में अवगत कराया गया। उन्होंने दोनों छात्रावासों में वृक्षारोपण किया गया।