सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के पोहरी में शुक्रवार दोपहर को सूने मकान में हुई चोरी का पोहरी पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं चोरी की वारदात को भांजे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था पुलिस ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर चोरी हुए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद की है चोरों ने जिस सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था उस घर में एक पालतू कुत्ता था जो बिना मालिक की परमिशन के किसी को भी घर में भीतर प्रवेश नहीं करने देता था उसके रहते चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था इसके चलते पुलिस को किसी परिचित पर चोरी की शंका पहले से ही बनी हुई थी।
पोहरी थाना के एसआई चेतन शर्मा ने बताया कि पोहरी कस्बे के आदर्श स्कूल के पास कृष्णगंज निवासी चन्द्रेश परिहार उम्र 2 वर्ष ने शुक्रवार रात को थाने में आकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी उसने बताया था कि वह अपनी मां और बहन के साथ शिवपुरी के अस्पताल में भर्ती मामा के बेटे को देखने के लिए शुक्रवार सुबह निकला था शाम को वापस आने पर घर के ताले टूटे हुए मिले थे घर की अलमारी में रखी 2 अंगूठी, एक हार, मोती चार, बेंदी बेसर और चांदी दो जोड़ी पायल, एक चांदी का सिक्का और नकदी 8500 रुपए चोरी हो चुके थे चन्द्रेश परिहार ने अपने पालतू कुत्ते के रहते चोरी होने पर शंका जाहिर की थी उसने बताया था कि जाने से पहले अपने बुआ के बेटे धर्मेन्द्र परिहार उम्र 30 वर्ष को घर देखे रहने की बात कहकर गया हुआ था। इसके बाद पुलिस ने शंका के आधार पर धर्मेन्द्र परिहार से सख्ती से पूछताछ की थी पूछताछ में धर्मेन्द्र ने चोरी की वारदात अपने एक दोस्त मोनू पिता कमल लाल प्रजापति उम्र 28 वर्ष के साथ अंजाम देना कबूला था पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया हैं।