संस्कृत, संस्कृति एवं संस्कारों की संवाहक है विद्याभारती - कुंजबिहारी चतुर्वेदी - Shivpuri

विद्याभारती के शिवपुरी विभाग के पाँच दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन

शिवपुरी - विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की योजनानुसार छात्रों के व्यक्तित्व विकास योजना के अंतर्गत शिवपुरी विभाग के नेतृत्व विकास शिविर का उद्घाटन सिद्ध देव स्थान बांकड़े सरकार हनुमान मंदिर पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुंजबिहारी चतुर्वेदी सदस्य सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश भोपाल एवं जिला प्रतिनिधि विद्या भारती जिला शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि पवन शर्मा प्रबंधक सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय रहे उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

इस अवसर पर चतुर्वेदी ने कहा कि विद्याभारती ही विश्व  की एक ऐसी मात्र शिक्षण संस्था है जिसमें छात्रों को सर्वांगीण विकास के साथ-साथ संस्कृत, संस्कृति और संस्कारों की शिक्षा प्रदान की जाती है जो हमारे संवाहक हैं विद्याभारती की पहल के अनुसार छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास हो, इस दृष्टि से जो छात्रों के व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन किया, यह एक सराहनीय पहल है क्योंकि आज के छात्र ही कल के समाज के  नेतृत्वकर्ता बनेंगे
इस अवसर पर शिविर के उद्घाटन समारोह में भूमिका रखते हुए श्री पवन शर्मा ने व्यक्तित्व विकास की अवधारणा को व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन पूरे मध्यभारत प्रान्त  में आयोजित किया जा रहे हैं जिसके तारतम्य में यह शिवपुरी विभाग का शिविर आयोजित है। 

कार्यक्रम का सफल संचालन बौद्धिक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह यादव ने एवं आभार शिविर के महाप्रबंधक अरविन्द सविता ने व्यक्त किया।

इस पांच दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर में शिवपुरी विभाग के अंतर्गत शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर एवं दतिया जिले के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के कक्षा एकादश के चयनित भैया - बहिन भाग ले रहे हैं
इस अवसर पर शिविर के महा प्रबंधक अरविन्द सविता, शिविर संयोजक सौरभ उपाध्याय, मुख्य शिक्षक उमेश श्रीवास्तव, बौद्धिक प्रमुख बृजेंद्र सिंंह यादव, तकनीकी प्रमुख प्रदीप सिंह चौहान सहित उक्त जिलों के संरक्षक आचार्य - दीदी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म