जिले के नरवर थाना पुलिस ने चोरी गये लेपटॉप सहित आरोपी को किया गिरफ्तार - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले की नरवर थाना पुलिस ने कंप्यूटर सेंटर का ताला तोड़कर लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गया 25 हजार रुपए का लैपटॉप बरामद किया।

जानकारी अनुसार जिले के नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव ने बताया कि 27 नवंबर की रात अज्ञात चोर ने नरवर कस्बे की पुरानी अनाज मंडी संदीप महेश्वरी के मील के पास राजीव गांधी कम्प्यूटर सेंटर का ताला तोड़कर लैपटॉप व उसका चार्जर चोरी कर लिया था चोरी की शिकायत संचालक रवि गुप्ता पुत्र तोताराम गुप्ता (42) ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी मुखबिर ने कम्प्यूटर सेंटर के पास रहने वाले युवक पर शंका जाहिर की थी। शंका के आधार पुलिस ने कुलदीप शर्मा पुत्र नन्नूराम शर्मा (30) से पूछताछ की थी। सख्ती से पूछताछ में कुलदीप ने लैपटॉप चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का लैपटॉप बरामद कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी नशे का आदि था। नशे की सामग्री के खर्चे को पूरा करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म