जिले के बंसल मेडिकल संचालक ने एक बुर्जुग को शहद की जगह जहर से भरी सिरप थमा दी, पीते ही बुर्जुग की बिगडी तवियत, परिजनों ने पुलिस में की शिकायत - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - खबर शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र के मगरौनी थाना क्षेत्र से मिल रही है जहां बताया जा रहा है कि मगरौनी में स्थित बंसल मेडिकल के संचालक ने एक बुर्जुग को शहद की सिरप मांगने पर जहर से भरी सिरप थमा दी,बुजुर्ग ने इस सीरप को घर जाकर पी लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। बुजुर्ग के परिजन उसे लेकर नरवर के अस्पताल ले गए जहां उसका दो दिन तक उपचार किया गया परिजनों ने इस मामले को लेकर मगरौनी पुलिस चौकी में आवेदन भी सौंपा है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जिले के ग्राम महोबा में निवासरत राजबहादुर को सांस की बीमारी थी इसलिए वह देसी दवाई बनाने के लिए मंगरौनी में स्थित न्यू बंसल मेडिकल स्टोर की दुकान पर बैठे केमिस्ट से एक शहद की शीशी मांगी शहद की जगह केमिस्ट ने छू मंतर नामक दवा दे दी जो पशुओं से संबंध होती है।

राजबहादुर ने जानकारी देते हुये बताया कि -मेडिकल स्टोर संचालक ने मेरे पिता को  केमिस्ट ने छू मंतर नामक दवा दे दी जो पशुओं की होती है घर जाकर इस दवाई को पी लिया उसके बाद उसके शरीर मे जलन होने लगी, अचानक से स्वास्थ्य खराब होने लगा राजबहादुर ने मीडिया को बताया कि मेरे शरीर मे जलन होने लगी मे घबरा गया यह शहद की नही जहर था इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस चौकी मगरौनी पर शिकायती आवेदन कार्यवाही के लिए सौंपा है पुलिस ने आवेदन लेकर मामले  की जांच प्रारम्‍भ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म