शिवपुरी - राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन बदरवास में किया गया जिसमें 100 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया चिकित्सीय पहचान मूल्यांकन शिविर के उपरांत गाइडलाइन के तहत 40 प्रतिशत एवं इससे अधिक निःशक्तता के बच्चों को ही एलिम्को के द्वारा उपकरण प्रदान किए जाएंगे एवं कैंप में निशक्तता का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा शिविर में 6 से 14 वर्ष तक आयु वर्ग वाले समस्त सीडब्ल्यूएसएन बच्चों को शामिल किया गया चिकित्सीय की मूल्यांकन शिविर के दौरान एलिम्को के विशेषज्ञों द्वारा उपकरण से लाभान्वित बच्चों हेतु एडिट फॉर्म भरवाया गया।
शिविर का विधिवत शुभारंभ नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह द्वारा किया गया शिविर की शुरुआत मां सरस्वती पर दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर की गई विशेष अतिथि के रूप में ए.पी.सी. हरीश शर्मा उपस्थित रहे शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ ई.एन.टी एवं मनोचिकित्सक शामिल हुए।
नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कहा बच्चों की सेवा करें उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उनकी मदद करे दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए मैं हमेशा तैयार हूं शिविर के बेहतर संचालन के लिए सभी कक्षा में दो-दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई शिविर में उपस्थित दिव्यांग छात्रों सहित विशेषज्ञों को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई जाँच के आधार पर लाभान्वित बच्चों की सूची विकासखंड स्तर पर तैयार की गई ताकि उपकरण वितरण शिविर में इन्हीं बच्चों को बुलाया जा सके चिन्हांकन ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, कैलिपर, ब्रेल किट एवं एम.आर किट के लिए किया गया।