शिवपुरी - जिले में खाद वितरण सभी डबल लॉक केंद्रों से किया जा रहा है, जिस कारण एक ही स्थान पर भीड एकत्रित हो जाती है भीड नियंत्रण हेतु डबल लॉक केंद्र के अतिरिक्त विभिन्न पेक्स संस्थाओं को उर्वरक वितरण करने के लिए अधिकृत किया गया है सभी समितियों को प्रतिदिन खाद विक्रय उपरांत नगद राशि डीएमओ खाते में जमा करने के निर्देश भी दिए गए हैं खाद वितरण में समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी करते हुए कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी और शाखा प्रबंधक का दल गठित कर पैक्स संस्थाओं पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
खाद वितरण के लिए चिन्हित समितियों में प्रा कृषि शाख सह समिति मर्या कोटा, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. सतनवाडा, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या.सिरसौद, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या.टीला, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. समोहा, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. सीहोर, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. मगरौनी, प्रा. कृषि शाख सह समिति मर्या, दिहायला, प्रा. कृषि शाख सह समिति मर्या. पीरोढ, प्रा. कृषि शाख सह समिति मर्या. खरई, प्रा. कृषि शाख सह समिति मर्या. रन्नौद, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. पचावली, विपणन सह संस्था कोलारस मार्केटिंग कोलारस, विपणन सह. संस्था करैरा उपकेंद्र दिनारा से भी खाद का वितरण किया जाएगा।
जिले में खाद की स्थिति
कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि जिले में वर्तमान में 22463 मै. टन खाद उपलब्ध है जिसमें 6089 मै. टन यूरिया, 1370 मै.टन डीएपी, 1204 मै.टन एनपीके, 13370 मै.टन एसएसपी, 430 मै. टन एमओपी उपलब्ध है अभी तक 61807 मै. टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 23918 मै. टन यूरिया, 13471 मै. टन डीएपी, 13701 मै. टन एनपीके, 10438 मै. टन एसएसपी, एवं 279 मै. टन एमओपी है।