सागर शर्मा शिवपुरी - मंगलवार को शिवपुरी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची जिले की आशा एवं आशा सुपरवाईजर महिलाऐं कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, मीडिया से हुई रूवरू बोली हम आशा एवं आशा सुपरवाईजर का वर्ष 2023 से आज दिनांक तक किसी भी कार्य का भुगतान एवं एल०टी०टी० का भुगतान सहित हमारी सेलरी का विना कारण मानचाहा भुगतान की कटौती की जा रही है इस संंबंध में हमारे द्वारा एक जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपा गया है और जिलाधीश से न्याय की गुहार लगाई गई।
आशा एवं आशा सुपरवाईजर महिलाओं का कहना था कि -
आशा एवं आशा सुपरवाईजर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर निवासतर होकर अपना शासन के नियमानुसार कार्य कर रहे है आशा एवं आशा सुपरवाईजर का वर्ष 2023 से आज दिनांक हमारी सैलरी में से विना कारण बताये मनचाहा भुगतान काट लिया जाता है, प्रार्थीगणों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो हमें भुगतान का कोई कारण नहीं बताया जाता है और हम छोटे पद होने से अधिकारी हमसे भेद भाव रखते है, व हमारी बात नहीं सुनी जाती हमें डांट फटकार दिया जाता है कहते है हमें कोई पता नहीं है, यदि आप हमसे ज्यादा बात करोगे तो हम आपको पद से हटा देगें आंगनवाडी की महिलाओं का कहना था कि हम सभी छोटे कर्मचारी होने से डरते और अपना कार्य सही समय पर कर रहे फिर हमारा भुगतान काटा जा रहा है।
आयुष्मान अभियान कार्य हम आशा एवं आशा सुपरवाईजर 2022 से कार्य कर रहे है एवं एल.टी.टी. कार्य 2023 से, एन.सी.डी कार्य 2020 से, टी.वी.एवं एन.आर.सी. कार्य वहुत पहले से कर रहे है परन्तु आज दिनांक तक किसी कार्य का हमारा भुगतान नहीं किया गया इस हेतु हम सभी आशा एवं आशा सुपरवाईजर कार्य करने का भुगतान का कारण जानना चाहते है जब हमें इस भुगतान का कारण नहीं बताया जाता है हम आशा एवं आशा सुपरवाईजर कार्य करने में असमर्थ है एवं कार्य हमारे द्वारा नहीं किया जावेगा उक्त कार्य के प्रति स्वास्थ्य विभाग एवं शासन प्रशासन के समस्त अधिकारीगण जिम्मेदार रहेगे यदि भुगतान हमें नहीं मिलता एवं भुगतान की जानकारी शीघ्र नहीं दी जाती है तो हम लोग इससे आगे भी कार्यवाही कर आन्दोलन कर सकते है जिसकी संपूर्ण जवाव दारी स्वास्थ्य विभाग पिछोर के अधिकारी एवं शासन प्रशासन की रहेगी।