जल शुल्‍क लेने के दौरान हुये विवाद में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर पीडित ने एसपी राठौड से की न्‍याय की मांग - Shivpuri



सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीबरौद में पंप अटेंडर पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है पीड़ित का आरोप है कि जल शुल्क लेने के दौरान प्रेमनारायण मित्तल और उसके परिवार ने गाली - गलौज करते हुए कमरे में बंद कर मारपीट की और तलवार से हमला कर घायल कर दिया उक्‍त मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारम्‍भ कर दी है धाराओं को लेकर पीडित एसपी कार्यालय पहुंचा और न्‍याय की मांग की।

जानकारी देते हुये पीड़ित ने बताया कि उक्‍त मामले में थाना सुरवाया पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन एफआईआर में गंभीर धाराएं शामिल नहीं की गईं साथ ही आरोपियों ने प्रभाव का इस्तेमाल कर पीड़ित के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा दिया है इस संबंध में पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है मामले की जांच जारी है।

इनका कहना - उक्‍त मामले  में अभी एफआईआर दर्ज कर ली गई है मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराओं में बडो‍तरी की जा सकती है फिलहाल मामला जांच में है - अरविंद सिंह सुरवाया थाना प्रभारी  

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म