जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के इंड्रस्टीज एरिये के एमएस इंड्रस्टीज नाम की फर्म के गोदाम पर डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा, एसडीएम उमेश कौरव और फ़ूड विभाग, मंडी और नान की टीम के साथ पहुंचे थे यहां ट्रक में और गोदाम में करीब 750 क्विंटल पीडीएस का चावल भरा हुआ मिला था जिसे गोदाम मालिक और व्यापारी अंकित गोयल ने सरकारी बोरी से निकालकर अन्य बोरियों में भरकर रखा हुआ था। वहीँ टीम को पीडीएस का 1051 क्विंटल गेंहू और 600 क्विंटल सोयावीन भी मिला था।
एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि व्यापारी ने चावल और गेंहूं को दूसरी बोरियों में भरकर रखा हुआ था इसके लिए गेंहू और चावल के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं साथ ही सोयावीन मंडी टैक्स चोरी कर गोदाम में रखा गया था इस पर पांच गुना पेनाल्टी लगाते हुए 3 लाख का जुर्माना किया गया हैं जांच पूरी होने तक गोदाम को सील करने की कार्यवाही की गई है।