M/S कोलारस इंडेन द्वारा कन्या विद्यालय कोलारस में सेफ्टी क्लीनिक "हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी" - Kolaras

कोलारस - M/S कोलारस इंडेन द्वारा कन्या विद्यालय कोलारस में सेफ्टी क्लीनिक "हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी" अवेयरनेस campaign दिनांक १० दिसम्बर २०२४ को अयोजित किया गया इस आयोजन में विद्यालय की छात्राओं को जानकारी दी गई कि गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय क्या sabdhani वर्तनी चाहिए और कैसे किसी दुर्घटना से बचा जाए यह बताया गया इस आयोजन में एक वीडियो भी बताया गया, जिसमें दर्शाया गया कि गैस सिलेंडर को इस्तेमाल करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं इस आयोजन में विद्यालय की छात्राओं से प्रश्न मंच भी किया गया और सही जवाब देने वाली छात्राओं को इनाम भी दिए गए आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगढ़, कोलारस इंडेन के अधिकारी रोहित गर्ग और संचित जैन, एजेंसी के स्टाफ और सिलेंडर बांटने वाले मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार M/S कोलारस इंडेन द्वारा कन्या विद्यालय कोलारस में सेफ्टी क्लीनिक "हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी" अवेयरनेस campaign दिनांक १० दिसम्बर २०२४ को अयोजित किया गया इस आयोजन में विद्यालय की छात्राओं को जानकारी दी गई कि गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय क्या sabdhani वर्तनी चाहिए और कैसे किसी दुर्घटना से बचा जाए यह बताया गया इस आयोजन में एक वीडियो भी बताया गया, जिसमें दर्शाया गया कि गैस सिलेंडर को इस्तेमाल करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इस आयोजन में विद्यालय की छात्राओं से प्रश्न मंच भी किया गया और सही जवाब देने वाली छात्राओं को इनाम भी दिए गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म