कोलारस मंडल अध्यक्ष के लिये राम सडैया एवं दीपक जैन प्रबल दावेदार, गुढ़ा पंचायत में मतदान संपन्न गौड़ एवं लोधी में कड़ी टक्कर - Kolaras



कोलारस - सोमवार का दिन गुढ़ा पंचायत के साथ - साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष के दावेदारों के लिये अहम दिन रहा इस दिन जहां गुढ़ा पंचायत में मतदान के साथ भावी सरपंच पद की किस्मत ईबीएम में कैद हो गई तो वही दूसरी ओर मंडल अध्यक्ष के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेता राय सुमारी करने कोलारस आये हुये थे जहां उन्होंने पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से तीन - तीन नाम देने को कहा और तीन - तीन नाम लेने के साथ ही कोलारस सहित अन्य मंडल अध्यक्षों का भाग्य भी लिफापे में कैद सोमवार को हो गया।

सोमवार की दोपहर कोलारस के एक मैरिज गार्डन में भाजपा के नेता मंडल अध्यक्ष के लिये राय सुमारी करने कोलारस आये हुये थे और उन्होंने भाजपा के मुख्य आठ कार्यकर्ताओं से कोलारस मंडल अध्यक्ष के लिये तीन-तीन नाम का पैनल बंद लिफापे में मांगा भाजपा के मुख्य कार्यकर्ताओं ने तीन-तीन नामों के पैनल दिये उनमें मंडल अध्यक्ष के लिये करीब आधा दर्जन नाम सुझाये गये जिसमें से प्रथम नम्बर पर राम सडैया एवं दीपक जैन लाईट वालों को नाम कार्यकर्ताओं की राय सुमारी में सबसे ऊपर दिया गया जिसके आधार पर कोलारस मंडल अध्यक्ष में कार्यकर्ताओं की राय के उपरांत जनप्रतिनिधियों की राय लेने के बाद मंडल अध्यक्ष के नाम की घोषणा एक सप्ताह के अंदर यानि की अगले सोमवार तक भाजपा संगठन कोलारस सहित परगने के पांच मंडल अध्यक्षों में से अधिकांश मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा भाजपा संगठन कर सकता है मंडल अध्यक्ष के नामों की घोषणा के उपरांत जिला अध्यक्ष का नाम तय किया जायेगा संगठन द्वारा जारी की गई डेडलाईन के अनुसार 16 दिसम्बर तक मंडल अध्यक्षों जिनमें स्थिति स्पष्ट होगी उनके नामों की घोषणा संगठन द्वारा कर दी जायेगी जबकि 30 दिसम्बर तक जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा भाजपा संगठन कर सकता है। 

सोमवार की सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुढ़ा के सरपंच पद हेतु उप चुनाव का मतदान सम्पन्न हुआ जिसमें वर्तमान सरपंच गुढ़ा वाले परिवार की बहु नीता-सुनील गौड़ गुढ़ावाले चुनाव मैदान में मौजूद थे उनका मुकावला रचना - नवल लोधी से था सोमवार को गुढ़ा पंचायत के लिये 85 प्रतिशत से भी अधिक मतदान दोपहर 03 बजे तक तीन पॉलिंगों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जिसमें कुल मत 1516 में से 1195 मत गुढ़ा पंचायत के लिये डाले गये मतों की गणना 13 दिसम्बर की सुबह करीब 09 बजे से कोलारस जनपद पंचायत के हॉल में कराई जायेगी गुढ़ा पंचायत से हमारे संवाददाता ने जब सोमवार को मतदान के दौरान जायजा लिया तो जहां एक ओर गुढ़ा वाला परिवार एवं उनके सहयोगी उप चुनाव में पुनः सफलता प्राप्त करने के लिये जी जान से जुटे रहे वहीं दूसरी ओर गुढ़ा वाले परिवार के विरोधी नेतागण नवल लोधी की पत्नि के प्रचार में पूरी तागत झोकते हुये दिखाई दिये गुढ़ा पंचायत के लिये सोमवार को संपन्न हुये मतदान के बाद दोनो ही प्रत्याशियों के बीच मुकावला कांटे का दिखाई दिया परिणाम शुक्रवार को आने के साथ ही आगामी तीन वर्ष के लिये गुढ़ा पंचायत का फैसला हमारे सामने होगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म