शोक संवेदना व्यक्त करने नगर परिषद कार्य. अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे पहुंचे - Kolaras



कोलारस - कोलारस नगर के जगतपुर वार्ड क्रमांक 01 लोधी मोहल्ला में निवासरत ताराचंद धाकड़ की धर्मपत्नी श्रीमती पुख्खो वाई धाकड़ एवं वार्ड क्रमांक 08 में निवासरत रामस्वरूप सोनी की धर्मपत्नी भागवती बाई सोनी के आकस्मिक निधन के उपरांत रविवार को कोलारस नगर परिषद कार्य.अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे दोनो दोनो के निवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और दुरूख की इस घड़ी में परिवारजनों को संबल प्रदान करें।

इस दौरान नगर परिषद कार्य.अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़, मंडल महामंत्री राम सडैया, प्रदीप त्यागी साथ रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म