ठंड में पौष माह एवं मेला छूट इंतजार के चलते ठंडा पड़ा मोटर एवं इलेक्ट्रॉनिक बाजार - Kolaras



कोलारस - इस समय ठंड के साथ - साथ पौष माह का महिना चल रहा है पौष मास 13 जनवरी तक रहेगा उसके अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति  के साथ माघ मास प्रारम्भ हो जायेगा पौष मास में वैष्णव सम्प्रदाय को मानने वाले हिन्दू धर्मालम्बी लोग नये कार्य एवं नयी वस्ती खरीदने का कार्य नहीं करते जिसके चलते मकर संक्रांति तक दो पहिया बाहनों से लेकर बड़े बाहनों एवं इलेक्ट्रॉनिक से लेकर सोने चांदी सभी बाजारों में मंदी का कारोबार देखने को मिल रहा है वैष्णव सम्प्रदाय के लोग पौष मास निकलने एवं 25 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले ग्वालियर मेले में बाहनों का रोड़ टैक्स एवं अन्य उत्पादों पर छूट का इंतजार कर रहे है दुकानदारों का मानना है कि मकर संक्रांति के साथ माह बदलने से शादी विवाह में लगी रोक हटेगी साथ ही बाहनों की विक्री एवं अन्य उत्पादों की खरीद फरोक्त में एक तरफा उछाल देखने को मिल सकता है दुकानदार ठंड के साथ - साथ ठंडे पड़े व्यापार व्यवसाय में मकर संक्रांति तक इंतजार कर रहे है सभी दुकानदारों के मकर संक्रांति के बाद बाजार में रौनक लौटने की उम्मीद है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म