एकीकृत शाला मा.वि. कुदौनिया गणेश में नि:शुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम सम्‍पन्‍न - Kolaras



कोलारस - राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व डीपीसी डीएस सिकरवार के निर्देशन बीआरसीसी के पी जैन के मार्गदर्शन में शासन की महत्वपूर्ण हितग्राही मूलक योजना आज द्वितीय चरण के मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविरों के उद्घाटन के साथ कक्षा छटवी में अध्ययन रत छात्र छात्राओ को जनप्रतिनिधि ग्राम पंचायत देहरोद के सरपंच दीपक रावत एवं जनशिक्षा केंद्र प्रभारी रामनिवास जाटव की गरिमामयी  उपस्थिति में एकीकृत शाला मा.वि. कुदौनिया गणेश (23060210803) में नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया सभी छात्र छात्राऐ जो दूर गांव से आते है साइकिल प्राप्त कर अत्यन्त खुश है व उन्होने रोज विद्यालय आने की शपथ ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म