कोलारस परगने के खतौरा की आम जनता को मिली उप डाकघर की सौगात - Kolaras


कोलारस - म.प्र. परिमंडल के गुना डाक संभाग द्वारा कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले खतौरा शाखा डाकघर का उन्नयन कर खतौरा उपडाकघर का उद्घाटन बुधवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव कोलारस विधायक द्वारा कर खतौरा की आम जनता को डाक सेवा जन सेवा के संकल्प को सिद्ध करते हुए क्षेत्र को उप डाकघर की नई सौगात प्रदान की। 

इस अवसर पर उन्होंने संचार मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए डाक विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए क्षेत्र की जनता से डाकघर की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की और विभिन्न विकास की परियोजनाओं का उल्लेख किया। 

कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे अधीक्षक डाकघर गुना संभाग विनय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में डाक विभाग में अधिकांश कर्मचारी युवा होने से आज का डाक विभाग युवा डाक विभाग है जिसमें आम जन मानस को घर बैठे ही डाक विभाग की योजनाओं का लाभ जनता को प्रदान किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि खतौरा के उप डाकघर बनने से बेहतर सेवाएं और सुविधाएं क्षेत्र की जनता को मिलेंगी जिसमें 07 शाखा डाकघर पीरोंठ, रामगढ़, मढवासा, बिजरौनी, इंदार, एजवारा, बारोद शामिल होंगे। 

इस नवीन उप डाकघर के बनने से डाक आदान प्रदान में में होने वाली देरी में राहत होने के साथ ही खतौरा की जनता को जिन कामों के लिए कोलारस या शिवपुरी जाना पड़ता था वे सभी काम अब खतौरा उप डाकघर से ही हो जाएंगे कार्यक्रम का संचालन गौरव रघुवंशी, उप संभागीय निरीक्षक डाक गुना पूर्व द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म