कोलारस - बुधवार की सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक कोलारस नगर में पावर हाउस पर केवल बदलने के लिये विधुत की कटौती रहेगी इन दिनों ट्रांसफार्मर पर मोटरें चलने के साथ - साथ घरों में हीटर का उपयोग अत्याधिक होने के कारण आये दिन खम्बो से लेकर पावर हाउस की केवल एवं ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है इसी क्रम में बुधवार को कोलारस में पावर हाउस पर केवल बदलने के लिये कोलारस नगर की विधुत सप्लाई दो घण्टे के लिये बंद रखी गई है।
Tags
Kolaras