सकल हिन्‍दू समाज कोलारस द्वारा बांग्‍लादेश में हिन्‍दूओं पर हो रहे अत्‍याचार के विरोध में रेली निकालकर दिया गया ज्ञापन - Kolaras



रोहित वैष्‍णव बैरागी कोलारस - कोलारस नगर सहित रन्‍नौद में बुधवार को सकल समाज हिन्‍दू के बेनर  तले बांग्‍लादेश में हिन्‍दूओं पर हो रहे अत्‍याचार के विरोध मेें विरोध प्रदर्शन के साथ रैली निकाली इसके बाद दोनो तहसीलों में हिंदू समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।



कोलारस तहसीलदार भार्गव को सौपा ज्ञापन -

कोलारस नगर के एबी रोड बस स्टैंड पर सकल हिन्दू समाज के लोग एकत्रित हुए इससे पहले यहां लुकवासा कस्बे से हिंदू समाज के लोग वाहन रैली के रूप में 12 किलोमीटर का सफर तय करके कोलारस के बस स्टैंड पहुंचे यहां से सभी एक साथ होकर एक रैली के रूप में पैदल चलकर जगतपुर स्थित रेस्ट हाउस पहुंचे यहां राष्ट्रपति के नाम कोलारस तहसीलदार सचिन भार्गव को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के द्वारा कोलारस विधायक महेन्‍द्र यादव, जनपद अध्‍यक्ष भरत सिंह चौहान, नगर परिषद के कार्यवाहक  अध्‍यक्ष रविन्‍द्र शिवहरे, पवन शिवहरे, गुरूप्रीत चीमा, विपिन खैमरिया, शिखर धाकड, राम सडैया, राजू भार्गव, भानू जाट, डॉ. राजेश भार्गव, प्रदीप त्‍यागी, जगदीश जादौन, सतीश भार्गव, अरूण शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



रन्नौद तहसील मुख्‍यालय पर सौपा ज्ञापन -

बुधवार को इसी क्रम में कोलारस परगने की रन्नौद तहसील मुख्‍यालय के मानक चौक पर सकल हिन्दू समाज के लोग एकत्रित हुए यहां मंदिर पर पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया गया बाद में सभी ने हाथों में काली पट्टी बांधकर रेली निकालकर ज्ञापन सौंपा इस दौरान रन्नौद कस्बे का ज्यादातर बाजार बंद रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म